LIVE TVMain Slideदेशमनोरंजन

आस‍िम र‍ियाज के फैंस के लिए खुशखबरी ज‍िस गाने का बेसब्री से था इंतजार वो हुआ र‍िलीज

आस‍िम र‍ियाज के फैंस को ज‍िस गाने का बेसब्री से इंतजार था, आखिरकार वो र‍िलीज हो ही गया. आसिम और साक्षी मल‍िक का गाना ‘वहम’ र‍िलीज हो गया है. एक तरफा प्‍यार को द‍िखाता ये गाना एक रोमांटिक और हार्टब्रेकिंग नंबर है.

गाने में आस‍िम र‍ियाज ब‍िना कुछ बोले बस अपने एक्‍सप्रेशन से काफी कुछ कहते नजर आ रहे हैं. वहीं साक्षी मल‍िक जो ‘ड‍िगी बूम बूम’ गाने में नजर आने के बाद अचानक सुर्खियों में आ गई थीं, वो भी इस गाने में पूरी तरह नजर आ रही हैं.

टीसीरीज की तरफ र‍िलीज किया गया ये गाना एक-तरफा प्‍यार की कहानी बताता है. आस‍िम र‍ियाज, गाने में एक पेंटर बने हैं जो एक लड़की की ही तस्‍वीर बनाते रहते हैं. ये लड़की उनकी दोस्‍त है

ज‍िसे वो प्‍यार करते हैं लेकिन वहीं दोस्‍त बनीं लड़की जूही यानी साक्षी मल‍िक क‍िसी और से प्‍यार करती है. आप भी देखें ये गाना ये गाना गाया है स‍िंगर अरमान मल‍िक ने और इसे ल‍िखा है रश्मि व‍िराग ने. इस गाने को संगीत द‍िया है मनन भारद्वाज ने.

Related Articles

Back to top button