अभिनेत्री करीना कपूर ने प्रेग्नेंसी की फोटोज की शेयर
बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री करीना कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनके फैंस उनकी तस्वीरों के दीवाने हैं.
वैसे आजकल वो अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर भी चर्चा में हैं. इस दौरान उन्होंने कुछ फोटोज शेयर की हैं जिसमें उनका बेबी बंप नजर आ रहा है. करीना ने प्रेग्नेंसी के दौरान भी काम जारी रखा है. खबर है कि पिछले दिनों उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग पूरी की है.
आज ही करीना ने अपनी एक और तस्वीर शेयर की है जिसमें उनका बेबी बंप नजर आ रहा है. करीना एक स्पोर्ट्स वेयर ब्रांड के प्रोडक्ट के प्रमोशन के लिए शूट कर रही हैं. शूटिंग के प्रमोशन के दौरान ही करीना ने ये सेल्फी पोस्ट की है जिसमें उनका खास अंदाज नजर आ रहा है.
फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- पूमा इंडिया के सेट पर हम दोनों हम दोनों से उनका तात्पर्य वो और उनका बच्चा है. करीना की इस फोटो पर लोग खूब प्यार बरसा रहे हैं. कुछ ही घंटों में लाखों लोगों ने इस तस्वीर को लाइक किया है. कियारा आडवाणी, अमरिता अरोड़ा, मनीष मल्होत्रा, रिद्धिमा कपूर जैसे सेलेब्स ने कमेंट में उनके लुक की तारीफ की है
आपको बता दें कि आज करीना कपूर के दादा और दिग्गज अभिनेता राज कपूर का जन्मदिन है. करीना ने अपने दादा के जन्मदिवस पर बधाई देने के लिए आज ही एक और तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में राज कपूर के साथ उनके बेटे और करीना के पिता रणधीर कपूर भी नजर आ रहे हैं.