दिल्ली एनसीआर
भारी पड़ा आर्मी अफसर से पंगा लेना, एडीएम व उसकी पत्नी पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार
रिटायर्ड कर्नल वीएस चौहान संग मारपीट कर, कुर्सी की हनक में उन्हें ही जेल भिजवाने वाले मुजफ्फरनगर के एडीएम हरीश चंद्र के गनर व नौकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले में एडीएम, उनकी पत्नी व अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। वहीं कर्नल के समर्थन में उतरे रिटायर्ड सैन्य अधिकारियों ने रविवार को बैठक कर तत्कालीन सीओ व एसएचओ को निलंबित करने की मांग की। मामले के तूल पकड़ने पर एसएसपी ने कुछ दिन पहले ही दोनों अधिकारियों का नोएडा से ग्रेटर नोएडा ट्रांसफर कर दिया है। हालांकि ग्रेटर नोएडा में भी दोनों अधिकारी चार्ज पर हैं।
सेक्टर-29 में कर्नल के पड़ोस में रहने वाले एडीएम हरीश चंद्र की पत्नी उषा चंद्र ने नोएडा के थाना सेक्टर-20 में कर्नल के खिलाफ छेड़छाड़, अगवा करने का प्रयास समेत एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद एडीएम ने अपनी कुर्सी की हनक दिखाते हुए थाना सेक्टर-20 पुलिस पर दबाव बना रिटायर्ड कर्नल को ही जेल भिजवा दिया था। पुलिस ने भी प्रशासनिक अधिकारी के कहने पर बिना किसी जांच पड़ताल के 14 अगस्त को रिटायर्ड कर्नल वीएस चौहान को जेल भेज दिया था।