LIVE TVMain Slideदेशव्यापार
साख सब्जी का सामान सस्ता होने के बाद घटकर 6.93 % पर पहुंची
खाने-पीने का सामान सस्ता होने से खुदरा मुद्रास्फीति नवंबर में घटकर 6.93 प्रतिशत पर आ गई. हालांकि, यह अभी भी भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के संतोषजनक स्तर से ऊपर बनी हुई है.
उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित खुदरा मुद्रास्फीति एक माह पहले अक्टूबर में 7.61 प्रतिशत थी. सरकार द्वारा सोमवार को जारी सीपीआई आंकड़े के अनुसार नवंबर महीने में खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति घटकर 9.43 प्रतिशत रही जो इससे पिछले महीने 11 प्रतिशत पर थी.
आरबीआई नीतिगत दर के बारे में निर्णय करते समय मुख्य रूप से खुदरा महंगाई दर पर गौर करता है. सरकार ने केंद्रीय बैंक को दो प्रतिशत घट-बढ़ के साथ महंगाई दर को 4 प्रतिशत पर रखने का लक्ष्य दिया है रिजर्व बैंक ने उच्च मुद्रास्फीति को देखते हुए इस महीने मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत दर में कोई बदलाव नहीं किया.