जाने आज क्या है भारतीय शेयर बाजार का हाल ?
सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट और ज्यादा बढ़ गई है. सेंसेक्स 280 अंक से ज्यादा टूट चुका है और 46 हजार के नीचे कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी में 77 अंक से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है और 13500 के स्तर से नीचे कारोबार कर रही है.टॉप लुजर्स में ओएनजीसी, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स और टाटा स्टील बने हुए हैं.टॉप गेनर्स में आइशन मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, डॉ. रेड्डीज लैब और श्री सीमेंट बने हुए हैं.
फार्मा के अलावा आज सभी इंडेक्स में बिकवाली देखने को मिल रही है.शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स 180 अंक से ज्यादा टूट चुका है और 46045.43 का लो बना चुका है. इसके अलावा निफ्टी 13503.35 का लो बना चुका है.शेयर बाजार में आज गिरावट देखने को मिली है. सेंसेक्स 34 अंक की गिरावट के साथ 46287.39 अंक पर खुला है. वहीं निफ्टी 11 अंकों की गिरावट के साथ 13547.20 अंक पर खुला.
प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स में करीब 34 अंकों की तेजी देखने को मिली है. वहीं निफ्टी में करीब 11 अंकों की गिरावट देखी गई है.SGX निफ्टी पर रुझान भारत में व्यापक सूचकांक के लिए एक नकारात्मक शुरुआत दर्शा रहा है, जिसमें 54 अंक की गिरावट देखी जा रही है. सिंगापुर एक्सचेंज में निफ्टी फ्यूचर लगभग 13,537.50 के स्तर पर कारोबार करता दिखा.तेल की कीमतों में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट आई है.एशियाई बाजारों में भी गिरावट देखने को मिली है.