LIVE TVMain Slideदिल्ली एनसीआरदेशस्वास्थ्य

गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के 24 घंटे में आये 89 नए मरीज

दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ती दिखाई दे रही है. जिले में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की कोशिशों का असर अब दिखने लगा है. सोमवार को बीते 24 घंटे में सिर्फ 89 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है.

वहीं, 111 लोगों ने कोरोना को मात देकर जिंदगी की जंग जीत ली है. इसके अलावा कोरोना के यहां एक शख्स की जान भी ली है. कोरोना से मरने वालों की संख्या यहां 86 पहुंच चुकी है.

जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 24,180 हो गई है. अब तक 23 हजार से ज्यादा लोग ठीक भी हो चुके हैं. जिले में अभी 829 मरीजों का इलाज चल रहा है. संक्रमण से अब तक 86 लोगों की मौत हो चुकी है. इन मरीजों को पहले से भी मधुमेह, हाइपरटेंशन सहित अन्य बीमारियां थीं. कोरोना संक्रमित मरीजों की रिकवरी रेट करीब 96 प्रतिशत है. होम आइसोशन और अस्पतालों में मरीजों की संख्या लगभग 50-50 प्रतिशत है.

एक महीने पहले तक अस्पतालों में इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या अधिक थी. कोविड अस्पतालों में ज्यादातर गंभीर मरीज भर्ती हैं, जिन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. हालांकि यह संख्या दिवाली के बाद से काफी कम हैं. दिवाली के दौरान मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ था. सेक्टर-39 स्थित सरकारी कोविड अस्पताल में ही 100 से अधिक मरीज भर्ती थे. वहां अब 70 से भी कम रह गए हैं.

Related Articles

Back to top button