LIVE TVMain Slideदेशबिहार

बिहार : मुजफ्फरपुर घर में घुसकर प्राइवेट कंपनी के सेल्स मैनेजर की गोली मार कर हत्या

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में सोमवार को अपराधियों ने घर में घुसकर प्राइवेट कंपनी के सेल्स मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी. मिली जानकारी अनुसार जिले के सदर थाना क्षेत्र के मधुबनी गांव में 4 की संख्या में बाइक पर सवार होकर आए अपराधियों ने दिनदहाड़े घर के दरवाजे पर बैठे सेल्स मैनेजर की गोली मार हत्या कर दी और फरार हो गए.

घटना के बाद परिजनों ने आननफानन पीड़ित को निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही नगर डीएसपी घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया.

मृतक का नाम सत्यप्रकाश है, जो पूरे बिहार में एक प्राइवेट कंपनी के सेल्स का काम देखता था. मृतक के भाई ने बताया कि वो दिल्ली में रहा करता था. कोरोना काल में घर वापस आया था. इसी क्रम में उसकी आज हत्या कर दी गई है. गोलीबारी की घटना में उसे तीन गोली लगी है.

वहीं, घटना के बाद मौके पर पहुंचे नगर डीएसपी राम नरेश पासवान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस मामले से जुड़े अपराधियों के तलाश में छापेमारी कर रही है. बता दें कि रविवार की देर रात भी मुजफ्फरपुर में पटना के व्यवसायी की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस के हाथ अबतक खाली हैं.

Related Articles

Back to top button