बिहार विद्यालय ने 12वीं परीक्षा तिथि में किया बदलाव। ….
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 की तारीखों में बदलाव कर दिया है. बोर्ड द्वारा जारी नई डेट शीट के मुताबक अब बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा 01 फरवरी 2021 से 13 फरवरी 2021 तक आयोजित की जायेगी. पहले यह परीक्षा 03 फरवरी से 13 फरवरी तक आयोजित किए जाने को प्रस्तावित थी.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि अपरिहार्य कारणों से वार्षिक परीक्षा के तीनों संकाय – आर्ट, कामर्स और साइंस स्ट्रीम की परीक्षा तारीख में परिवर्तन किया गया है. उन्होंने बताया कि पहले यह परीक्षा 3 फरवरी 2021 से शुरू होनी थी, परन्तु अब बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा 1 फरवरी 2021 से शुरू होगी और 13 फरवरी 2021 को खत्म होगी.
पहले दिन यानी 1 फरवरी 2021 को प्रथम पाली में भौतिक विज्ञान विषय की परीक्षा होगी. जबकि दूरासी पाली में आर्ट स्ट्रीम के लिए पोलिटिकल साइंस और वोकेशनल के लिए हिंदी होगी. इसी तरह 2 फरवरी 2021 को पहली पाली में 12वीं साइंस और आर्ट स्ट्रीम के लिए गणित विषय की जबकि दूसरी पाली में वोकेशनल की अंग्रेजी और आर्ट स्ट्रीम में भूगोल विषय की परीक्षा होगी
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी. पहली पाली में परीक्षा सुबह 9.30 बजे से 12.45 बजे तक ली जायेगी जबकि दूसरी पाली 1.45 बजे से 5.00 बजे तक होगी.
बोर्ड ने सैद्धांतिक परीक्षा के साथ ही प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीख भी जारी कर दी है. प्रैक्टिकल परीक्षा 9 जनवरी 2021 से शुरू की जायेगी तथा 18 जनवरी 2021 तक चलेगी. इसकी सूचना सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को भेज दी गई है. बोर्ड के मुताबिक़ 09 से 18 जनवरी 2021 के बीच स्कूलों को प्रायोगिक परीक्षा आयोजित की जानी हैं.