लखनऊ : सराफा बाजार में आयकर विभाग की टीम के छापा पढ़ने पर मचा हड़कंप
आयकर विभाग की टीम ने सोमवार को चौक स्थित सराफा कारोबारी कैलाश चंद जैन के दो शोरूम सहित चार ठिकानों पर छापा मारा।
इस दौरान भारी पुलिस बल प्रतिष्ठान के बाहर तैनात रहा और लोगों के आने-जाने पर रोक लगा दी। अचानक पड़े इस छापे से सराफा बाजार में हड़कंप मच गया और सराफा कारोबारी की दुकान के बाहर लोगों की खासी भीड़ जमा हो गई। आयकर विभाग के छापे की भनक लगते ही कई सराफा कारोबारी ताबड़तोड़ शोरूम बंद कर निकल गए।
वहीं अधिकारियों द्वारा स्टाक व अभिलेखों के बारे में अधिक जानकारी मांगी तो कारोबारी ने बताया कि सारा लेखा-जोखा लैपटॉप में हैं, जो घर पर मौजूद है।
इसके बाद आयकर अधिकारियों ने पुलिस व टीम के साथ सराफा कारोबारी के घर पहुंचे। लैपटॉप अपने कब्जे में लेकर आयकर अधिकारी देर रात तक जांच पड़ताल करते रहे। इस दौरान विभागीय टीम ने प्रतिष्ठान पर मौजूद अभिलेखों व स्टॉक को अपने कब्जे में ले लिया।
आयकर विभाग के डिप्टी कमिश्नर भरत अवस्थी के नेतृत्व में सोमवार दोपहर करीब एक बजे चौक स्थित सराफा कारोबारी कैलाश चंद जैन के बेटे आदिश कुमार जैन और सिद्धार्थ जैन के दो शोरूम और उनके दो आवासों पर छापा मारा गया। सराफा व्यवसायी के यहां छापे की सूचना पर व्यापार मंडल के पदाधिकारी मौके पर पहुंच गये।
उन्होंने अधिकारियों से छापे के बारे में जानकारी मांगी। इस पर आयकर टीम के सदस्यों ने बताया कि पिछले डेढ़ महीने से आयकर विभाग इन पर नजर रखे हुए था और इनके प्रपत्रों की जांच हो रही थी।
कई दिनों से आयकर के अधिकारी इनके प्रतिष्ठान पर आकर भी नजर रखे हुए थे। कुछ सूचना मिलने पर ही जांच की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक छापे के दौरान चार कारोबारियों को गवाह भी बनाया गया है। दो दिन पहले मेरठ में सराफा कारोबारी के यहां छापेमारी हुई थी, जिससे इनका कनेक्शन जोड़ा जा रहा है।