मध्य प्रदेश : पर्यटन-संस्कृति और आध्यात्म विभाग की मंत्री उषा ठाकुर ने दिया ये बड़ा बयान कहा। …
भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार कृषि कानून और किसान आंदोलन के चलते चारों तरफ से हमले झेल रही है. मध्य प्रदेश की पर्यटन-संस्कृति और आध्यात्म विभाग की मंत्री उषा ठाकुर आज अपनी पार्टी और सरकार का बचाव करने उतरीं.
ठाकुर ने इंदौर में कहा कि पंजाब और हरियाणा में उच्च कोटि के दलाल सुनियोजित तरीके से किसान आंदोलन को चला रहे हैं. इसमें वामपंथी सोच और ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ समाहित हो गई और किसानों की परिस्थिति का फायदा उठाने की कोशिश की जा रही है. इसमें ये गैंग कभी कामयाब नहीं होगी. उषा ठाकुर ने कहा कि झूठ का षड्यंत्र ज्यादा दिन तक नहीं चलेगा.
संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि कृषि कानून को भ्रम को दूर करने के लिए बीजेपी जन जागरूकता अभियान चला रही है. प्रदेश के हर किसान तक कृषि विधेयक बिलों को लेकर जानकारी पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है.
भाजपा ने अब किसानों का भ्रम दूर करने के लिए मेगा प्लान तैयार कर लिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा के बड़े नेता किसानों को कृषि कानून की जानकारी और उसके फायदे बताएंगे. किसानों को बताया जाएगा कि बीजेपी सरकार की शीर्ष प्राथमिकता में गांव,गरीब और किसान हैं. केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए कृषि कानून किसानों को ज्यादा अवसर व विकल्प प्रदान करने वाले हैं.
उषा ठाकुर ने बताया कि बीजेपी के इस अभियान के तहत 16 दिसंबर को इंदौर के दशहरा मैदान में संभागीय किसान सम्मेलन होने जा रहा है. इसमें इंदौर संभाग के सभी जिलों से किसान शामिल होंगे. इस सम्मेलन की तैयारियों को लेकर विधानसभावार बैठकें हो चुकी हैं.
सम्मेलन की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के लिये प्रदेश संगठन ने बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सांसद नंदकुमार सिंह चौहान, विधायक रमेश मेंदोला और प्रदेश महामंत्री कविता पाटीदार को प्रभारी नियुक्त किया है. किसान सम्मेलन को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा संबोधित करेंगे.