किसान आंदोलन को लेकर विनेश फोगाट ने बबीता फोगाट पर साधा निशाना
किसान आंदोलन को लेकर अंतर्राष्ट्रीय महिला रेस्लर और चचेरी बहनें बबीता फोगाट और विनेश फोगाट आमने-सामने हैं.
किसानों के मुद्दों को लेकर इनके बीच ‘ट्विटर वार’ शुरू हो गया है. बबीता फोगाट ने किसान आंदोलन को टुकड़े-टुकड़े गैंग द्वारा हाइजैक करने और बाद में एसवाईएल को लेकर पंजाब पर कटाक्ष किया था. विनेश ने अब इसपर जवाब देते हुए लिखा कि खिलाड़ी बनाने वाले समाज पर तुच्छ भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए.
अब लगता है किसान आंदोलन को टुकड़े टुकड़े गैंग ने हाईजैक कर लिया है।सभी किसान भाइयों से हाथ जोड़कर विनती करती हूं कृपया करके अपने घर वापिस लौट जाएं।माननीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी कभी भी किसान भाइयों का हक नहीं मरने देंगे।कांग्रेसी और वामपंथी लोग किसान का भला कभी नहीं कर सकते
— Babita Phogat (@BabitaPhogat) December 14, 2020
बता दें कि कृषि कानूनों को रद्द करवाने सहित अन्य मांगों को लेकर किसान संगठन लगातार आंदोलन कर रहे हैं. महिला विकास निगम की चेयरमैन और दंगल गर्ल बबीता फोगाट ने ट्वीट करते हुए किसान आंदोलन पर कटाक्ष किया है. बबीता ने लिखा, ‘अब लगता है किसान आंदोलन को टुकड़े-टुकड़े गैंग ने हाइजैक कर लिया है. किसान वापस लौट आएं क्योंकि पीएम मोदी कभी किसानों का हक नहीं मरने देंगे. कांग्रेसी और वामपंथी लोग किसान का भला कभी नहीं कर सकते.
SYL हरियाणा की जीवन रेखा है इसलिए पंजाब से अपील करती हूं हरियाणा के किसानों को उनके हिस्से का पानी जरूर दे।हरियाणा के किसान हितों का पंजाब को जरूर सोचना चाहिए।#सतलुज का फालतु #पानी कहीं भी जाये पर हरियाणा के किसान को नही देना ये कौन सी समझदारी है।#SYL_हरियाणा_के_किसानों_का_हक_है
— Babita Phogat (@BabitaPhogat) December 14, 2020
बबीता के किए इन ट्वीट की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है. सोशल मीडिया पर अनेक लोग बबीता को किसानों के समर्थन में आने की बात कर रहे हैं. वहीं फोगाट खाप के माध्यम से बबीता का चेयरमैन पद से इस्तीफा मांग रहे हैं. इस बीच खेल रत्न पुस्कार से सम्मानित अंतरराष्ट्रीय रेस्लर विनेश फोगाट ने बबीता द्वारा किए ट्विट पर निशाना साधा है.
एक खिलाड़ी हमेशा एक खिलाड़ी ही रहता है चाहे वो किसी भी फ़ील्ड में चला जाए.. मेरा खिलाड़ियों, विशेषकर हरियाणा के खिलाड़ियों से अनुरोध है.. राजनीति करना अच्छी बात है, लेकिन जैसा कि आपने अपने खेल से देश, प्रदेश, समाज और अपने परिवार का नाम हमेशा ऊंचा किया है.. (1/2)
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) December 15, 2020
विनेश के दिए जवाब से सोशल मीडिया पर लगातार बबीता फोगाट को अपनी बहन से सबक लेने की नसीहत दी जा रही है. विनेश के ट्विट पर लिखा जा रहा है कि बबीता को भी किसानों के पक्ष में आना चाहिए किसानों ने केंद्र सरकार से इन कानूनों को तुरंत रद्द करने की मांग की है. इस समस्या और गतिरोध को सुलझाने के लिए 40 किसान संगठनों और केंद्र सरकार के बीच छह दौर की वार्ता हो चुकी है लेकिन अब तक इसका कोई नतीजा नहीं निकल सका है.