क्या नए साल पर होगा नीतीश कुमार की कैबिनेट का विस्तार जाने ?
बिहार में नीतीश कुमार की सरकार बनने के बाद से ही लगातार मंत्रिमंडल को लेकर अटकलों का दौर चल रहा है. इसी बीच संभावनाएं हैं कि नीतीश कुमार कैबिनेट का विस्तार 14 जनवरी के बाद किया जा सकता है.
खरमास के शुरू हो जाने के साथ ही अब नीतीश कुमार अपने कैबिनेट का विस्तार नए साल में ही करेंगे. इसी बीच बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सोमवार को विधानसभा के विभिन्न समितियों के अध्यक्ष के तौर पर कई बीजेपी विधायकों के नाम की घोषणा कर दी.
इस घोषणा के बाद अब लगभग तय हो चुका है कि बीजेपी के दो कद्दावर नेता नंदकिशोर यादव और प्रेम कुमार नीतीश कुमार कैबिनेट में मंत्री बनने की रेस से लगभग बाहर हो चुका है. नंदकिशोर यादव को प्राक्कलन समिति का अध्यक्ष बनाया गया है वहीं, प्रेम कुमार को याचिका समिति का अध्यक्ष बनाया गया है.
नंदकिशोर यादव पटना साहिब सीट से 7 बार विधायक रहे हैं जबकि प्रेम कुमार गया से 8 बार से लगातार विधायक हैं. नंदकिशोर यादव और प्रेम कुमार के साथ-साथ बीजेपी ने तीन अन्य पूर्व मंत्रियों को भी मंत्री की दौड़ से बाहर कर दिया है. इनमें विनोद नारायण झा, रामनारायण मंडल और कृष्ण कुमार ऋषि शामिल है.
विनोद नारायण झा को निवेदन समिति का अध्यक्ष बनाया गया है, रामनारायण मंडल को आचार समिति का अध्यक्ष बनाया गया है और कृष्ण कुमार ऋषि को कृषि उद्योग विकास समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. यह तीनों भी पिछली सरकार में मंत्री थे. स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने आरजेडी विधायक तेज प्रताप यादव को गैर सरकारी विधेयक एवं संकल्प समिति का अध्यक्ष बनाया है.