LIVE TVMain Slideदेश

भारत में 16 दिसंबर को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता आज भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध को 50 साल पूरे

भारत और पाकिस्तान के बीच साल 1971 में हुए युद्ध को आज 50 साल पूरे हो गए हैं. 16 दिसंबर को भारत में विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है.

इसी दिन भारत को पाकिस्तान के खिलाफ 1971 में जीत मिली थी और एक देश के रूप में बांग्लादेश अस्तित्व में आया था. विजय दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ देर में नई दिल्ली स्थित नेशनल वॉर मेमोरियल में स्वर्णिम विजय मशाल को प्रज्जवलित करेंगे. इसके साथ ही साल भर चलने वाले कार्यक्रमों की शुरुआत होगी.

विजय दिवस: नई दिल्ली स्थित नेशनल वॉर मेमोरियल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ‘विजय दिवस’ के अवसर पर ‘विजय ज्योति यात्रा’ को राजधानी दिल्ली से रवाना करेंगे. ‘विजय ज्योति यात्रा’ में चार ‘विजय मशाल’ एक साल की अवधि में पूरे देश के छावनी क्षेत्रों का दौरा करेगी. इनमें 1971 युद्ध के परमवीर चक्र और महावीर चक्र विजेता सैनिकों के गांव भी शामिल हैं. अगले साल नई दिल्ली में ही पूरी होगी.

विजय दिवस के मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देशवासियों को बधाई दी. गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया 1971 में आज ही के दिन भारतीय सेना ने अपने अदम्य साहस और पराक्रम से मानवीय स्वतंत्रता के सार्वभौमिक मूल्यों की रक्षा करते हुए विश्व मानचित्र पर एक ऐतिहासिक बदलाव किया. इतिहास में स्वर्ण अक्षरों से अंकित यह शौर्यगाथा हर भारतीय को गौरवान्वित करती रहेगी. विजय दिवस की शुभकामनाएं.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा आज विजय दिवस के अवसर मैं भारतीय सेना के शौर्य एवं पराक्रम की परंपरा को नमन करता हूं. मैं स्मरण करता हूं उन जांबाज सैनिकों की बहादुरी को, जिन्होंने 1971 के युद्ध में एक नई शौर्यगाथा लिखी. उनका त्याग और बलिदान सभी भारतीयों के लिए प्रेरणा का स्रोत है. यह देश उन्हें हमेशा याद रखेगा.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विजय दिवस के मौके पर ट्वीट किया, ‘सन ‘71 में भारत की पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत के उत्सव पर देशवासियों को शुभकामनाएं और सेना के शौर्य को नमन. ये उस समय की बात है जब भारत के पड़ोसी देश भारत के प्रधानमंत्री का लोहा मानते थे और हमारे देश की सीमा का उल्लंघन करने से डरते थे

Related Articles

Back to top button