शिमला में 3 डिग्री तक पहुंचा तापमान
पहाड़ी इलाकों की ठंडक अब मैदानी इलाकों में देखी जा रही है. मंगलवार को हरियाणा का हिसार जिला हिमाचल प्रदेश के शिमला से भी ज्यादा ठंडा रहा. शिमला में रात का पारा 3.8 डिग्री रहा, जबकि हिसार में यह 3 डिग्री रहा.
यानी हिसार का पारा शिमला से 0.8 डिग्री कम रहा. पहाड़ों की तरफ से चल रही पश्चिम-उतर हवा मैदानों में कड़ाके की ठंड लेकर आई है. इससे 24 घंटे में ही तापमान कई जिलों में 3 डिग्री तक गिर गया.
हिसार में मंगलवार को रात का पारा 3 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 5 डिग्री कम है. हिसार देश के मैदानी इलाकों में सबसे ठंडा रहा. प्रदेश में शीतलहर चलने लगी है. इससे ठिठुरन बढ़ गई है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अमूमन प्रदेश में 1 से 10 जनवरी के दौरान पाला जमता रहा है. अबकी बार दिसंबर में ही पाला जम गया. अब पारा लगातार जमाव बिंदु की ओर जाएगा. इससे ठंड जमा देने वाली हो जाएगी.
अगले 5 दिन भी शीतलहर चलने की संभावना है. 16 दिसंबर को कुछ इलाकों में धुंध पड़ सकती है. 18 व 19 दिसंबर को कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान है. रात का पारा 2 से 3 डिग्री तक कम हो सकता है.
दिन में भी होने लगी कड़ाके की ठंड
हरियाणा में अब दिन में भी कड़ाके की ठंड होने लगी है. प्रदेश के जिले रेवाड़ी में अधिकतम तापमान 13 डिग्री पर आ गया, जो सामान्य से 10 डिग्री कम है. वहीं नारनौल में यह 13.2, रोहतक में 15, सिरसा में 15.1 डिग्री दर्ज किया गया. हिमाचल के कुल्लू में 18.3 और शिमला का तापमान 14 डिग्री रहा.