LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

मेरठ में मंगलवार देर रात पुलिस-बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़

उत्तर प्रदेश के मेरठ में मंगलवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मुठभेड़ हुई. जिसमें पुलिस की गोली लगने से आधा दर्जन बदमाश घायल हो गए. वहीं पुलिस ने दोनों ही अलग-अलग मुठभेड़ के दौरान कुल 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. यह सभी शातिर लुटेरे हैं. जिन्होंने लूट की वारदातों को अंजाम देकर मेरठ पुलिस के सिर में दर्द कर रखा था.

बता दें कि मेरठ के थाना गंगा नगर क्षेत्र में बैंक कर्मचारी से बाइक सवार बदमाशों ने हथियारों के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. जिले की सर्विलांस टीम और थाना पुलिस ने बदमाशों को ढूंढ निकाला. जिसके बाद पुलिस ने दो अलग-अलग टीमें लगाकर बदमाशों की घेराबंदी की. सरकारी ट्यूबवेल पर बदमाशों ने खुद को फंसता देख पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से 4 बदमाश घायल हो गए.

जब इनकी शिनाख्त की गई तो पता लगा कि वे विनोद, कपिल, मोनू और सचिन है. इन्हीं की निशानदेही पर रविंदर को भी गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले में कुल 5 बदमाश गिरफ्तार किए गए. घायल बदमाशों को पुलिस ने अस्पताल भेज दिया. पुलिस अधिकारियों की माने तो महज 30 घंटे के अंदर बैंक कर्मी से लूट मामले का खुलासा किया गया है. बदमाशों के पास से चार तमंचे, कारतूस, दो मोटरसाइकिल और लूट के पूरी रकम बरामद हुई है.

उधर मेरठ के थाना कोतवाली की पुलिस और एसओजी की टीम के बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए. जब इन बदमाशों की शिनाख्त हुई तो पता लगा कि थाना कोतवाली क्षेत्र में सोना लूट कांड के आरोपी इरफान और राशिद हैं. फिलहाल पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार करके अस्पताल भेज दिया है.

मामला मेरठ के थाना कोतवाली क्षेत्र के जिमखाना मैदान के पास का है. जहां इरफान और राशिद नाम के बदमाश बाइक से जा रहे थे. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की. जिसके बाद बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए. पुलिस अधिकारियों की मानें तो दोनों आरोपी हापुड़ जनपद के रहने वाले हैं.

इनके पास से लूट की बाइक, सोना लूट कांड में इस्तेमाल किया गया बैग और लुटे हुए जेवरात बरामद हुए हैं. फिलहाल इन आरोपियों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह की माने तो राशिद नाम के बदमाश पर पहले से ही 6 मुकदमे दर्ज हैं. जिसके बाद इन लोगों के से प्राप्त सूचना के आधार पर अब पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है.

Related Articles

Back to top button