प्रदेशमहाराष्ट्र

महाराष्ट्र सरकार का कोरोना टेस्ट को लेकर बड़ा ऐलान, RT-PCR टेस्ट रेट हुए कम

महाराष्ट्र में उद्धव सरकार ने कोरोना टेस्ट को लेकर एक बड़ा ऐलान कर डाला है। जी दरअसल उनका कहना है कि अब महाराष्ट्र में RT-PCR टेस्ट रेट 980 रुपये की जगह 700 रुपये में होगा। वैसे यह छटवी बार है जब राज्य सरकार ने RT-PCR टेस्ट रेट कम किया है। वहीं अब आने वाले जनवरी के महीने में पहले सप्ताह तक jumbo Covid-19 सुविधाओं को बंद करने के लिए निर्णय सुनाया जाएगा। बताया जा रहा है BMC ने इसकी कवायद भी आरम्भ हो चुकी है।

वैसे दिसंबर के पहले सप्ताह से मुंबई में कोरोना मामले में गिरावट नजर आ रही है, हालांकि jumbo Covid-19 सुविधाएं जरूरत पड़ने पर दो दिनों के अंदर चालू हो जाएंगी। वैसे कोरोना को देखते हुए हर वार्ड में jumbo Covid-19 सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। वहीं बीएमसी के एक अधिकारी ने हाल ही में एक वेबसाइट से बातचीत में कहा है कि प्रमुख सुविधाओं पर निर्णय जनवरी 2021 के पहले सप्ताह में लिया जाएगा।

इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि जनवरी के पहले सप्ताह में एक बैठक होगी, जिसमें तय होगा कि किन सुविधाओं को बंद करने की जरूरत है। वहीं नगर आयुक्त सुरेश काकानी ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि, ‘भले ही सुविधाओं को स्टैंड-बाय पर रखा गया है, लेकिन उन्हें नोटिस के 48 घंटे के अंदर तैयार रहने का भी निर्देश दिया गया है। बड़ी सुविधाओं को स्टैंड-बाय पर नहीं रखा गया है।’

Related Articles

Back to top button