LIVE TVMain Slideदेशमनोरंजन

आश्रम वेब सीरीज पर हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का लगा आरोप

एमएक्स प्लेयर की वेब सीरीज ‘आश्रम सोशल मीडिया पर खासा चर्चाओं में हैं. सीरीज को लेकर बायकॉट या बैन करने की बातें लगातार होती आ रही हैं. ट्विटर पर बुधवार को #BanAashramWebseries ट्रेंड करने लगा.

लोगों ने एक बार फिर आवाज उठाई और सोशल मीडिया पर ये शोर मचा कि इस सीरीज से उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं. लोग अपने ट्वीट्स के जरिये ये मांग कर रहे हैं कि सीरीज को बैन किया जाए.

वहीं, एक्टर बॉबी देओल और निर्माता-निर्देशक प्रकाश झा को जोधपुर की अदालत ने लीग नोटिस भेजा है, जिसकी सुनवाई 11 जनवरी को की जाएगी.

https://twitter.com/mragwani_deepak/status/1339035116383862785?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1339035116383862785%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news18.com%2Fnews%2Fentertainment%2Fviral-social-ban-aashram-web-series-trended-again-know-the-reason-ss-3378708.html

सीरीज का दूसरा सीजन आश्रम चैप्टर 2- द डार्क साइड 11 नवबंर को एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम किया गया था.

https://twitter.com/Sandeep06424827/status/1339035552415326210?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1339035552415326210%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news18.com%2Fnews%2Fentertainment%2Fviral-social-ban-aashram-web-series-trended-again-know-the-reason-ss-3378708.html

इस सीरीज में बॉबी देओल एक कथित धर्म गुरु के किरदार में हैं. ट्विटर पर जनता की आवाज नाम के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया कि बॉबी देओल की ‘आश्रम’ वेब सीरीज में कहा गया कि हम किसी की भावनाएं आहत नहीं कर रहे हैं

https://twitter.com/JantaKeeAwaaz/status/1339036543474835456?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1339036884031295488%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es2_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news18.com%2Fnews%2Fentertainment%2Fviral-social-ban-aashram-web-series-trended-again-know-the-reason-ss-3378708.html

जबकि मूवी का कोई ऐसा सीन/डायलॉग नहीं होगा, जिसमें हिंदुओं की भावनाएं आहत न हुई हों. क्या प्रकाश झा में इतनी हिम्मत है कि वो ‘मस्जिद’ या ‘चर्च’ नाम से फिल्म बनाएं?

आपको बता दें कि जोधपुर के स्थानीय निवासी खुश खंडेलवाल की ओर से यह याचिका दायर की गयी है, जिसमें कहा गया कि हिंदू संत के रूप में बॉबी देओल के किरदार से हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंची है, जिसमें संतों का आदर किया जाता है और उन्हें पूजा जाता है. एक दुष्कर्मी, भ्रष्ट और ड्रग डीलर के रूप में दिखाया जाना संतों का अपमान है

Related Articles

Back to top button