मोदी सरकार एक्शन में 60 लाख टन चीनी निर्यात करने का लिया फ़ैसला : गन्ना किसान
मोदी सरकार ने आज गन्ना किसानों को बड़ी राहत दी है. कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि सरकार ने इस साल 60 लाख टन चीनी निर्यात करने का फ़ैसला किया है.
उन्होंने कहा कि निर्यात का जो मूल्य होगा वो सीधे किसानों के खाते में जाएगा. इससे 5 करोड़ किसान और उद्योग में काम करने वाले मज़दूरों को फायदा होगा. जावड़ेकर ने बताया कि पहले से घोषित 5310 करोड़ सब्सिडी अगले एक हफ़्ते में किसानों के खाते में भेज दी जाएगी.
बता दें कि खाद्य मंत्रालय ने 2020-21 के विपणन वर्ष (अक्टूबर-सितंबर) में 60 लाख टन चीनी निर्यात के लिए 3,600 करोड़ रुपये की सब्सिडी का प्रस्ताव किया था. जिसे आज कैबिनेट ने मंजूर कर लिया.
इससे पिछले विपणन वर्ष 2019- 20 में सरकार ने 10,448 रुपये प्रति टन की एकमुश्त निर्यात सब्सिडी दी थी. इससे सरकारी खजाने पर 6,268 करोड़ रुपये का बोझ पड़ा था.