LIVE TVMain Slideट्रेंडिगदेश

पश्चिम बंगाल बड़ी खबर शुभेन्दु अधिकारी ने दिया इस्तीफा

शुभेन्दु अधिकारी ने टीएमसी विधायक पद से आज इस्तीफा दे दिया. बीजेपी ने अधिकारी के इस फैसले का स्वागत किया है. शुभेन्दु अधिकारी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.

अधिकारी के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर बीजेपी महासचिव मुकुल रॉय ने आज कहा कि जिस दिन शुभेन्दु अधिकारी ने मंत्री पद से इस्तीफा दिया था, मैंने कहा था कि अगर वह टीएमसी छोड़ देंगे तो मुझे खुशी होगी और हम उनका स्वागत करेंगे. आज उन्होंने पश्चिम बंगाल विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है और मैं उनके फैसले का स्वागत करता हूं.

अधिकारी पहले ही ममता बनर्जी की कैबिनेट से इस्तीफा दे चुके हैं उन्हें मनाने के लिए टीएमसी ने कई बार कोशिश की शुभेंदु अधिकारी ने मंगलवार को ममता बनर्जी को निशाने पर लिया था. उन्होंने स्थानीय और बाहरी लोगों के संबंध में चल रही बहस को लेकर कहा कि अन्य राज्यों से आने वाले लोगों को बाहरी नहीं कहा जा सकता, उन्होंने कहा कि वह पहले भारतीय हैं और फिर बंगाली हैं.

उन्होंने तृणमूल कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि वह लोगों की अपेक्षा पार्टी को अधिक महत्व दे रहा है. नंदीग्राम से विधायक अधिकारी रहे अधिकारी ने कहा कि जो लोग उनकी छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें 2021 के विधानसभा चुनावों में उचित जवाब मिलेगा नंदीग्राम शुभेन्दु अधिकारी का गढ़ रहा है. ऐसे में ममता बनर्जी के सामने विधानसभा चुनाव में कड़ी चुनौती पेश कर सकते हैं.

Related Articles

Back to top button