LIVE TVMain Slideदेशप्रदेश

अन्नदाता के साथ अन्नपूर्णा पर वार : राहुल गांधी

रसोई गैस की कीमत में बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार को निशाने पर लिया है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने #LPGPriceHike के साथ ट्विटर पर लिखा अन्नदाता के साथ अन्नपूर्णा पर भी वार, और कितना करोगे देश को लाचार

वहीं कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया किसके अच्छे दिन मोदी जी? बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस के दाम 15 दिन में 100 रुपये बढ़े. सब्सिडी वाला सिलेंडर 16 मई, 2014 को 412 रुपये का था और आज 595.86 रुपये का है. इसमें बढ़ोतरी करीब 184 रुपये की हुई.

उन्होंने आगे कहा इसी तरह बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर एक अगस्त 2019 को 574.50 रुपये थो जो 694 रुपये का है. इसमें बढ़ोतरी 120 रुपये की हुई

पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने संवाददाताओं से कहा सिलेंडर की कीमत बढ़ाने का आम घरों और गृहणियों के बजट पर असर होता है. इस सरकार की ओर से बार-बार बढ़ोतरी किए जाने से आज गृहणियां से चूल्हा फूंकने को मजबूर हैं उन्होंने सवाल किया कि बीजेपी की वो महिला नेता कहां गईं जो कांग्रेस की सरकार के समय रसोई गैस के दाम बढ़ने पर सिलेंडर लेकर बैठती थीं?

Related Articles

Back to top button