LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

उत्तर प्रदेश में बढ़ा ठंड का प्रकोप न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस

उत्तर प्रदेश में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में पारा गिरना शुरू हो गया है. कोहरे और धुंध ने लोगों की परेशानी बढ़ादी है, जिसके चलते यहां सांस की समस्या से जूझ रहे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज और आगरा के अस्पतालों ने पहले से ही सांस की समस्याओं वाले रोगियों में वृद्धि की सूचना दी है.

फेफड़े के रोग विशेषज्ञ पीके त्रिपाठी ने कहा कि हालांकि, शीत लहर अभी तक निर्धारित नहीं हुई है. न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा है. यहां धुंध बढ़ गई है, जिससे सांस संबंधी समस्याओं वाले लोगों के लिए समस्या हो रही है उन्होंने कहा कि ये उन लोगों की समस्याओं को बढ़ा सकता है जो कोविड और पोस्ट-कोविड चरण में हैं.

आगरा में एक निजी चिकित्सक एसएस माथुर ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के बीच तापमान में गिरावट से और अधिक समस्या होगी. इस तरह के मौसम में लोगों को अधिक सावधान रहने की जरूरत है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले ही सभी जिला अधिकारियों को बेघरों के लिए रैन बसेरों की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है और जिलों में अलाव जलाने के आदेश दिए गए गए हैं

Related Articles

Back to top button