कोरोना को लेकर भारत के लिए थोड़ी राहत भरी खबर मरीजों की संख्या में आ रही कमी
कोराना वायरस के संक्रमण की रफ्तार दुनिया के कई देशों में लगातार तेज़ी से बढ़ रही है. लेकिन भारत के लिए थोड़ी राहत भरी खबर है.
भारत में नए मरीजों के संख्या में लगातार गिरावट आ रही है. पिछले 5 महीनों में पहली बार अब हर रोज मरीजों की औसत संख्या 30 हज़ार से कम आ रही है. इतना ही नहीं कोरोना से मौत की संख्या में भी भारी गिरावट देखी जा रही है. इन दिनों औसतन हर रोज़ 400 से कम लोगों की मौत हो रही है.
पिछले रविवार को 7 दिनों की औसत मरीजों की संख्या 30 हजार के नीचे पहुंच गई. इन दिनों औसतन हर रोज़ 27764 नए केस सामने आ रहे हैं. इस साल 17 सितंबर को सबसे ज्यादा 93735 कोरोना के नए केस सामने आये थे.
यानी हिसाब लगाया जाय तो अब मरीजों की संख्या में 70 फीसदी तक की गिरावट आ गई है. इसी तरह अगर मौत की संख्या पर नजर डालें तो इसमें भी भारी गिरावट आई है. बुधवार को मौत की संख्या 392 रही. जबकि 19 सितंबर को मौत की संख्या सबसे ज्यादा 1176 थी. यानी मौतों की संख्या में भी करीब एक तिहाई की गिरावट आ गई है.
भारत में 17 सितंबर के बाद से कोरोना के ग्राफ में लगातार गिरावट आ रही है. हालांकि, नवंबर के मध्य और दीवाली से एक हफ्ते पहले कोराना के केस में इज़ाफा देखा गया था. बुधवार को भारत में एक दिन में कोविड-19 के 26,382 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 99.32 लाख के पार चले गए, जिनमें से 94.56 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
आंकड़ों के अनुसार देश में 94,56,449 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 95.21 प्रतिशत हो गई. वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार अभी 3,32,002 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 3.34 प्रतिशत है.
भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी. वहीं, कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख के पार चले गए थे