मुंबई में AC लोकल ट्रेन की हुई शुरुआत
कोरोना महामारी के चलते आम मुंबईकरों के लिए मुंबई लोकल रेल सेवा को बंद रखा गया है. वहीं मध्य रेलवे ने वातानुकुलित (AC) लोकल ट्रेनों की शुरुआत कर दी है.
इन 10 वातानुकुलित लोकल ट्रेनों का परिचालन आज से शुरू हो गया है. आज कुर्ला से सीएसटी के लिए पहली AC लोकल ट्रेन सुबह 5:42 बजे रवाना की गई.
हालांकि, सुबह का वक्त होने के कारण और बहुत से लोगों को AC लोकल के बारे में जानकारी नहीं होने के चलते यात्री न के बराबर दिखाई दिए. बता दें कि मुंबई में कुल 10 AC लोकल ट्रेनों को शुरू किया गया है जो मुख्य रूप से CST से कल्याण के बीच चलेंगी.
AC लोकल ट्रेनों के प्लेटफार्म पर आने से पहले कुर्ला के प्लेटफार्म नंबर 3 को पानी से धोया गया, उसके बाद AC लोकल वहां पहुंची. किराए की बात करें तो सीएसटी से कल्याण का किराया 210 रुपये रखा गया है, ये AC लोकल सोमवार से शनिवार के बीच चलेगी और सभी स्टेशन पर रुकेगी.
ऐसे में सवाल ये भी उठता है कि एक तरफ कोरोना महामारी के चलते आम मुंबईकरों के लिए लोकल ट्रेन बंद है, वहीं इतना किराया देकर कितने लोग AC लोकल में सफर करेंगे.