दिल्ली एनसीआर
देश की राजधानी दिल्ली में महापुरुषों की समाधि पर घूमते हैं कुत्ते
दिल्ली में विजय घाट स्थित समाधि स्थल क्षेत्र में महापुरुषों का यह कैसा सम्मान है कि उनकी समाधि पर कुत्ते घूमते हैं। समाधियों पर यह भी देखने वाला कोई नहीं है कि आने वाले लोग जूते उतारते भी हैं या नहीं। दैनिक जागरण ने जब रविवार को विजय घाट पर समाधियों के रखरखाव को लेकर की जा रही व्यवस्था का जायजा लिया तो वहां कई कमियां नजर आई। यहां पूर्व राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा की समाधि है।
रविवार को उनका जन्मदिन था। सुबह के समय वहा आयोजन हुआ था। समाधि को फूलों से सजाया गया था। मगर अव्यवस्था का आलम यह है कि इस कार्यक्रम के बाद समाधि स्थल पर कोई कर्मचारी तैनात नहीं था। नतीजा यह हुआ कि समाधि के ऊपर एक कुत्ता टहल रहा था। डॉ. शर्मा की समाधि के निकट पूर्व राष्ट्रपति आर. वेंकटरमन की समाधि भी है।
इस समाधि स्थल के अंदर भी एक कुत्ता सोया हुआ था। कुत्तों को देखकर वहां आने वाले लोगों का मन आहत हो रहा था। विजय घाट पर ही दूसरे छोर पर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की समाधि है। इसी से कुछ दूरी पर उनकी पत्नी ललिता शास्त्री की भी समाधि है।