दिल्ली एनसीआर
जानिये- हरियाणा में पूरी पंचायत ने क्यों दे दिया इस्तीफा
अधिकारियों का सहयोग नहीं मिलने से नाराज गांव दहिसरा की पूरी पंचायत ने उपायुक्त को इस्तीफा दे दिया। उन्होंने राई खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी (बीडीपीओ) व थाना कुंडली पुलिस पर गांव की पंचायती जमीन से कब्जा छुड़वाने में सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया है। गांव दहिसरा के सरपंच मांगेराम ने बताया कि गांव में पंचायत की 14 एकड़ जमीन है। इसमें से 12 एकड़ जमीन पर गांव के ही कुछ लोगों का अवैध कब्जा है, जबकि दो एकड़ जमीन को पट्टे पर दिया गया है। उनके अनुसार 12 एकड़ जमीन पर प्रशासन ने कब्जा तो छुड़वा लिया था, लेकिन उसे पूर्ण रूप से अपने कब्जे में नहीं लिया।
इसके चलते ग्रामीणों ने फिर से कब्जा कर लिया। सरपंच का आरोप है कि पिछले करीब छह महीने में वह जमीन से कब्जा छुड़ाने की मांग को लेकर बीडीपीओ से कई बार मांग कर चुके हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। थाना कुंडली पुलिस भी कब्जाधारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय पट्टा धारकों व पंचायत को परेशान कर रही है। इससे पंचायत सदस्यों में प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस के खिलाफ रोष बना हुआ है। इसी के विरोध में सदस्यों ने सरपंच समेत अपना इस्तीफा उपायुक्त को सौंपा।