दिल्ली में कोरोना के 24 घंटे में 1547 नए मामले आये सामने
दिल्ली में कोरोना वायरस मामलों में हो रही बढ़ोतरी के बीच दिल्लीवासियों के लिए राहत की खबर है. राज्य में पहली बार कोरोना रिकवरी दर 96 फीसदी के पार पहुंच गई है. ऐसा लगातार दूसरे दिन हुआ है जब रिकवरी दर 96 फीसदी के करीब रहा है. बीते दिन भी रिकवरी रेट 95.97 फीसदी पर पहुंचा था. लेकिन बुधवार को यह दर 96.17 फीसदी दर्ज की गई है.
दिल्ली में कोरोना की रिकवरी दर बढ़ने के साथ ही सक्रिय मरीजों की दर घटकर 2.16 फीसदी हो गई है. इसी के साथ राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 13,261 हो गई है. 28 अगस्त के बाद से राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या सबसे कम हुई है.
वहीं, बात करें नए मामलों की तो पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1547 नए मामले सामने आए हैं, इसी के साथ दिल्ली में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 6,11,994 हो गई है. 24 घंटे के दौरान ही 32 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. इसी के साथ मौत का कुल आंकड़ा 10,147 हो गया है.
इस अवधि के दौरान कई मरीजों ने कोरोना को मात भी दी है. 24 घंटे में करीब 2734 मरीज ठीक हो गए हैं. दिल्ली में अब तक कोरोना से कुल 5,88,586 संक्रमित ठीक हो चुके हैं. बात करें कोरोना टेस्ट की तो पिछले 24 घंटे में 79,042 लोगों ने टेस्ट करवाया है. जिसमें से RT-PCR टेस्ट 37,885 और एंटीजन टेस्ट 41,157 हुए हैं. राज्य में अब तक हुए टेस्ट का कुल आंकड़ा 74,50,994 हो गया है.
गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना डेथ रेट 1.66 फीसदी है. होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की संख्या 7745 है. बात करें कंटेनमेंट जोन्स की संख्या की तो राज्य में फिलहाल 6415 कंटेनमेंट जोन हैं.