बड़ी खबर : अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर हुआ बड़ा हादसा 15 लोग हुए घायल
बाराबंकी में आधी रात के वक्त तेजी से जा रही रोडवेज बस पीछे से ट्रक में जा घुसी। भीषण हादसे में जहां दो महिलाओं की मौत हो गई, वहीं एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण भी दौड़े।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। बुधवार सुबह भी जिला अस्पताल से लेकर पोस्टमार्टम हाउस तक परिजनों का रोना बिलखना जारी रहा। मृतक और घायल अंबेडकर नगर जिले के हैं।
अकबरपुर से रोडवेज बस यूपी 45 टी 5813 दिल्ली की ओर जा रही थी। अयोध्या लखनऊ हाईवे पर सफदरगंज थाना क्षेत्र में ग्राम लछवर बजहा के पास रात करीब एक बजे तेज रफ्तार बस सामने जा रही एक ट्रक में पीछे से जा घुसी। बताते हैं कि ड्राइवर को झपकी आ गई थी। इस कारण कुछ देर के लिए स्टेयरिंग पर से उसका ध्यान हट गया।
बस की रफ्तार इतनी तेज थी और बाया हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और सवारिया चीखने पुकारने लगी। अधिकतर यात्री तो बेहोश हो गए और तमाम दर्द से छटपटा रहे थे। हाईवे से गुजर रहे कुछ वाहन रुके तो सूचना पाकर गांव वाले भी पहुंच गए। खबर पाते ही सफदरगंज पुलिस भी पहुंच गई। आनन-फानन में सभी को अस्पताल भिजवाने का काम शुरू हुआ।
दो महिलाओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि 1 दर्जन से अधिक घायल हो गए। मृतकों की पहचान 20 वर्षीय नूरसबा पुत्री मो. हारून निवासी चतोडा, रामनगर, अम्बेडकरनगर और साढ़े 5 साल की मासूम बच्ची आलिया पुत्री मो. अली निवासी कासिमपुर कर्बला, थाना बसखारी, अम्बेडकर नगर के रूप में हुई।
हादसे में अम्बेडकर नगर के 26 वर्षीय प्रमोद यादव पुत्र मंसाराम यादव निवासी काजीपुर हंसवर, 38 वर्षीय रुखसाना पति मो. अली, 7 वर्षीय प्रिया पुत्री राममनीष निवासी बेवाना, 36 वर्षीय विजय कुमार अजीमल पुरवा मालीपुर, परिचालक 30 वर्षीय नरसिंह यादव पुत्र आशाराम यादव निवासी कुर्कीबाजार, 28 वर्षीय ज्ञानसागर पुत्र रामप्रसाद निवासी मालीपुर, 18 वर्षीय आदित्य पुत्र ओमप्रकाश निवासी बीबीपुर, मालीपुर, 60 वर्षीय रामचंद्र पुत्र मनबोध निवासी मालीपुर आदि गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
पुलिस की सूचना पर चार एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल लेकर आई। यहां से आठ लोगों को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। इसके अलावा कुछ लोगों को हल्की-फुल्की चोटें आईं, जिन्हें दूसरी बस मंगाकर भेजा गया है। इस भीषण सड़क हादसे में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए लेकिन बस का आधा हिस्सा पूरी तरह उड़ गया।