राजधानी लखनऊ में कोरोना की रफ़्तार हुई काबू जाने कहा कितने है मरीज। ….
कोरोना संक्रमण उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में धीरे-धीरे काबू में आने लगा है। रोजाना मिलने वाले नए संक्रमित मरीजों की संख्या 200 से 300 के बीच सिमट कर रह गई है, लेकिन मौतों पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है।
यही स्वास्थ्य विभाग की चिंता का मुख्य कारण भी है और बड़ी चुनौती भी। पिछले 10 दिनों में दो बार ऐसा हुआ कि रोजाना मिलने वाले कोरोना मरीजों की संख्या 200 से भी कम रही। जबकि मौतों के मामले में ऐसा कोई दिन नहीं रहा। जब एक भी मरीज की वायरस ने जान न ली हो।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार चार से 14 दिसंबर के बीच यानी पिछले 10 दिनों में 2609 नए संक्रमित पाए गए। जबकि इस दौरान कुल 43 मौतें हुई। 14 दिसंबर को सबसे कम 184 और नौ दिसंबर को 195 कोरोना रोगी पाए गए।
वहीं पिछले 10 दिनों के दौरान सबसे अधिक 283 संक्रमित छह दिसंबर को पाए गए। मौतों की बात करें तो सबसे कम मौतें सात और 14 दिसंबर को सिर्फ एक- एक हुई। सबसे अधिक मौत 12 दिसंबर को हुई, जिसमें वायरस ने सात मरीजों की जान ले ली।
10 दिनों के दौरान मिले कुल रोगियों व मौतों का आंकड़ा
डेट – संक्रमितो की संख्या – मौत
14 – 184 – 01
13 – 209 – 06
12 – 267 – 07
11 – 225 – 02
10 – 250 – 03
09 – 195 – 05
08 – 233 – 04
07 – 248 – 01
06 – 283 – 05
05 – 256 – 04
04 – 259 – 05