Main Slideदेश

भारत में कोरोना मामलों में आई गिरावट, पिछले 24 घंटों में 24 हजार से ज्यादा केस आए सामने

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बुधवार की तुलना में गुरुवार को दैनिक मामलों में गिरावट आई  है। बुधवार को जहां 26,382 नए मामले दर्ज किए गए  थे। वहीं आज 24,010 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 99.56 लाख के पार पहुंच गए हैं, जिनमें से 94.89 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सुबह आठ बजे जारी किए अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 99,56,558 हो गए हैं। वहीं 355 और लोगों की मौत के बाद मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,44,451 हो गया है। आंकड़ों के मुताबिक, देश में 94,89,740 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 95.21 फीसद हो गई है। वहीं कोरोना वायरस के कारण  मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है। देश में लगातार 10 दिनों से उपचार करा रहे मरीजों की संख्या चार लाख से कम है।

आंकड़ों के मुताबिक, अभी 3,22,366 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का उपचार चल रहा है, जो कुल मामलों का 3.34 फीसद है। भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की तादाद 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख के पार पहुंच गई थी।

Related Articles

Back to top button