उत्तर प्रदेश
सौहार्द की मिसालः बकरीद की वजह से अब 24 को निकलेगी अटल की अस्थि कलश यात्रा
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी 23 अगस्त, गुरुवार को राजधानी के झूलेलाल पार्क में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में याद किये जाएंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने बताया कि अटल की श्रद्धांजलि सभा के बाद गोमती नदी में उनकी अस्थियों का विसर्जन होगा।
सोमवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने अस्थि विसर्जन कार्यक्रम का ब्योरा जारी किया। बताया, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को सुबह 11 बजे अस्थि कलश लेकर चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट आएंगे। डॉ. पांडेय ने कहा कि एयरपोर्ट पर अस्थि कलश पहुंचने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व डॉ. दिनेश शर्मा समेत अन्य प्रमुख पार्टी पदाधिकारी व गणमान्य नागरिक मौजूद रहेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि अटल का अस्थि कलश एयरपोर्ट से झूलेलाल पार्क तक आएगा। इस दौरान डेढ़ दर्जन से अधिक स्थानों पर लोग पुष्प अर्पित करेंगे। इसके पहले एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही अस्थि कलश को बड़ी संख्या में उपस्थित जन अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।