उत्तर प्रदेश
लुटेरी दुल्हन : अलीगढ़ में शादी के तीन दिन बाद ही लाखों का माल लेकर फरार
विवाह के बाद बेहतरीन जीवन जीने का सपना देखने वाले एक युवक और उसके परिवार को जोर का झटका लगा है। विवाह के तीन दिन बाद ही दुल्हन लाखों रुपया के जेवरात के साथ नगदी लेकर फरार हो गई।
अलीगढ़ के इगलास कोतवाली क्षेत्र के गांव साथिनी में एक लुटेरी दुल्हन ससुरालीजन के साथ पति को भी खाने में बेहोशी की दवा देने के बाद सारा सामान समेटने के बाद फरार हो गई। युवक का विवाह टूंडला में एक रिश्तेदार के माध्यम से हुआ था।
दुल्हन ने परिवार के लोगों को कल रात में भोजन में नशीला पदार्थ खिला दिया था। इसके बाद सभी लोग बेहोश हो गए। नशीला पदार्थ खाने के कारण दूल्हा रवि कुमार, इसके पिता बलवीर, भाई सोनू, रामधन, भाभी सर्वेश, भांजी रवीना को उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है।