मथुरा के कोसीकलां रेलवे स्टेशन पर संपर्कक्रांति से दर्जनभर लोग टकराये, सात गंभीर एक मरा
![](https://www.abpbharat.com/wp-content/uploads/2018/08/21_08_2018-train-track_18336170.jpg)
मथुरा के कोसीकलां रेलवे स्टेशन पर संपर्कक्रांति एक्सप्रेस की चपेट में आकर दर्जनभर लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जिसमें से छह की हालत बेहद गंभीर बतायी जा रही है। रेलवे अफसरों के अनुसार इंटरसिटी ट्रेन प्लेटफार्म नम्बर एक पर आयी थी और जिसमें सीट पाने के लिये करीब एक दर्जन यात्री रेलवे ट्रैक पर खड़े हो गये। इसी बीच दूसरे ट्रैक पर धड़धड़ाते हुए संपर्कक्रांति एक्सप्रेस गुजरी और यात्रियों को चपेट में लेती चली गई। जिसमे एक दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये।
हादसा सुबह करीब 7:40 का है। दिल्ली की ओर जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस कोसीकलां स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर खड़ी थी। इंटरसिटी पकडऩे के लिए यात्री ट्रैक के पास खड़े थे। वह ट्रेन में सीट लेने की जल्दबाजी को लेकर पटरी पारकर बीच में खड़े हो गये । इसी दौरान दिल्ली की ओर जा रही छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति मुख्य लाइन से गुजरी। संपर्क क्रांति से बचने के लिए यात्री हटते इससे पहले ही तेज गति के दबाव में यात्री इंटरसिटी की ओर गिरे। इसी दौरान इंटरसिटी एक्सप्रेस ने प्लेटफार्म छोड़ दिया।