मध्य प्रदेश : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 दिसंबर को किसानों को करेंगे संबोधित
किसानों के आंदोलन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को मध्य प्रदेश के किसानों को संबोधित करेंगे. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा, 18 दिसंबर को प्रदेश भर में होने वाले किसान सम्मेलनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 2 बजे किसानों को संबोधित करेंगे
बता दें कि दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आज लगातार 22वें दिन प्रदर्शन जारी है. आंदोलनरत किसान केंद्र के तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. इस बीच बीजेपी ने कृषि कानूनों के बारे में किसानों को समझाने के लिए सभा आयोजित करने का फैसला लिया है गुरुवार को कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भी गुरुवार को ग्वालियर में रैली की
18 दिसंबर को प्रदेश भर में होने वाले किसान सम्मेलनों को प्रधानमंत्री श्री @narendramodi वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री श्री मोदी दोपहर 2 बजे किसानों को संबोधित करेंगे।
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) December 17, 2020
उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों को पूरे देश के किसानों का समर्थन मिल रहा है, लेकिन विपक्षी दलों ने पंजाब के किसानों को गुमराह करके भ्रमित कर दिया और वे आंदोलन कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि इस मामले में पंजाब के किसान संगठनों सहित देश के कई किसान संगठनों से हमारी बातचीत चल रही है और जल्दी ही इसका समाधान निकल आएगा.