LIVE TVMain Slideखेलदेशविदेश

भारत ने छह विकेट खोकर बनाये 233 रन : भारत और ऑस्ट्रेलिया

एक छोर संभालकर खेलते नजर आ रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली के गलत समय पर रन आउट होने का खामियाजा भारत को भुगतना पड़ा और डे नाइट के पहले क्रिकेट टेस्ट के शुरुआती दिन गुरुवार (17 दिसंबर) को ऑस्ट्रेलिया ने उसके छह विकेट 233 रन पर निकाल दिए.

कोहली 74 रन बना चुके थे और शतक की ओर बढ़ते नजर आ रहे थे. उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने उन्हें एक रन लेने के लिए पुकारा, लेकिन बाद में पीछे हट गए. दूसरी नए गेंद लिए जाने से कुछ समय पहले ही कोहली रन आउट हो गए.

एक समय भारत का स्कोर तीन विकेट पर 188 रन था, जो छह विकेट पर 206 हो गया. दूधिया रोशनी में गुलाबी गेंद की रफ्तार और स्विंग निचले मध्यक्रम के बल्लेबाज नहीं झेल सके. पहले दिन का खेल समाप्त होने पर रविचंद्रन अश्विन 15 और ऋद्धिमान साहा 09 रन बनाकर खेल रहे थे.

पहले दिन पिच बल्लेबाजों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण थी . पहले चेतेश्वर पुजारा और फिर कोहली ने काफी संभलकर बल्लेबाजी की. कोहली ने अपनी पारी में 180 गेंदों का सामना किया. वहीं पुजारा ने 160 गेंद में 43 रन बनाए. रहाणे ने 91 गेंद में 42 रन की पारी खेली.

Related Articles

Back to top button