LIVE TVMain Slideजम्मू कश्मीरदेश

मौसम विभाग : गुलमर्ग में जमी बर्फ तापमान शून्य से 11 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज

गुलमर्ग में तापमान शून्य से 11 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया जो कि सामान्य से छह डिग्री कम था. संघशासित प्रदेश में गुलमर्ग सबसे ठंडा स्थान रहा.

अधिकारियों ने कहा कि पहलगाम में तापमान शून्य से 8.9 डिग्री सेल्सियस कम रहा. उन्होंने कहा कि काजीगुंड में तापमान शून्य से 4.9 डिग्री नीचे, कुपवाड़ा में शून्य से 5.8 डिग्री सेल्सियस कम और कोकेरनाग में शून्य से 4.8 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया.

मनाली-डलहौजी में फ्रीजिंग प्वाइंट से नीचे तापमान, मैदानी इलाकों में भी  सर्दी का सितम जारी - weather update mausam today weather forecast 17  december 2020 cold wave in north india ...

मौसम विभाग की ओर से कहा गया कि जम्मू कश्मीर में इस महीने के अंत तक बहुत अधिक बर्फबारी की उम्मीद नहीं है और 21-22 दिसंबर को कश्मीर के कुछ स्थानों पर हल्की बर्फबारी हो सकती है. उत्तर प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई जबकि शेष स्थानों पर मौसम आमतौर पर शुष्क रहा.

Kashmir: After the snowfall, roads become slippery - News Nation

मौसम विभाग ने गुरुवार को एक बयान में बताया कि उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक 24.6 डिग्री सेल्सियस तापमान गोरखपुर में जबकि सबसे कम तापमान बरेली में 3.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. विभाग ने मौसम शुष्क रहने और कुछ स्थानों पर कोहरा छाये रहने का अनुमान जताया है.

Related Articles

Back to top button