आईएएस मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड हुआ जारी ऐसे करे डाउनलोड
संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सिविल सर्विस मेन परीक्षा 2020 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. यह एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जारी किया गया है.
जो कैंडिडेट्स UPSC Civil Services प्रीलिम्स परीक्षा 2020 पास किये हैं और अपने detailed application form समय से सबमिट किये हैं. वे यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा कैंडिडेट्स अपने एडमिट कार्ड नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते हैं.
यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का आयोजन 8 जनवरी 2021, 9 जनवरी 2021 और 10 जनवरी 2021, 16 और 17 जनवरी 2021 को विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर किया जायेगा. यूपीएससी सिविल सर्विस मेन परीक्षा 2020 उन्हीं कैंडिडेट्स को अनुमति दी जायेगी जिन्होंने यूपीएससी सिविल सर्विस प्रारम्भिक परीक्षा 2020 को क्वालीफाई किये थे तथा निर्धारित समय के अन्दर अपने detailed application form भेज दिए थे.
मुख्य परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जायेगी. पहली पाली सुबह 9 बजे से 12.00 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर बाद 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जायेगा.
सबसे पहले यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट nic.in को लॉग इन करें.
उसके बाद होम पेज पर What’s New के View All पर क्लिक करें
क्लिक करने के बाद Civil Services (Main) Examination, 2020 एडमिट कार्ड पर क्लिक करें .फिर से एक नया पेज खुलेगा
इस पर कैंडिडेट्स अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और रोलनंबर डाल कर लॉग इन करें.
आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा. यहां से इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट ले लें.