LIVE TVMain Slideदेशविदेश

अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने बर्फ से ढकी हिमालय की चोटि की तस्वीर की शेयर

अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने अंतरिक्ष से देखी गई बर्फ से ढकी हिमालय की चोटियों की एक आश्चर्यजनक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. इन तस्वीरों में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली भी रात के समय चमचमाती नजर आ रही है. स्पेस एजेंसी नासा के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में सवार चालक दल के सदस्य ने इस तस्वीर को अपने कैमरे में कैद किया है.

नासा ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, बर्फ से ढके हिमालय पर्वत इस एक्सपोजर तस्वीर में हैं, जिसे आईएसएस के एक क्रू मेंबर ने लिया है. दुनिया में सबसे ऊंची पर्वत श्रृंखला, हिमालय भारतीय और यूरेशियन टेक्टोनिक प्लेटों के बीच 50 मिलियन वर्षों के टकराव का परिणाम है

तस्वीर में दाई ओर, या हिमालय के दक्षिण में उत्तर भारत और पाकिस्तान के कृषि उपजाऊ क्षेत्र” नजर आ रहे हैं. नासा ने लिखा है कि नई दिल्ली, भारत और लाहौर, पाकिस्तान की उज्जवल शहर की रोशनी और सौर विकिरण के प्रति प्रतिक्रियाशील वायुमंडलीय कणों के नारंगी, पतले हवा के नीचे भी दिखाई देती है

NASA Shared A Stunning Glimpse Of Snow-Covered Himalayan Peaks From Space  See Viral Photo - NASA ने अंतरिक्ष से दिखाई बर्फ से ढकी हिमायल चोटी, ऐसे  चमचमाती दिखी दिल्ली - देखें Stunning

बता दें कि यह दिलकश तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. इसे अभी तक 11 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और लगातार कमेंट्स भी मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है बेहद ‘आश्चर्यजनक, इतना जादुई’. एक और यूजर ने लिखा है, ‘अद्भुत तस्वीर है ये वहीं एक अन्य यूजर लिखते हैं, ‘वाह, बहुत सुंदर

Related Articles

Back to top button