अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र किसान आंदोलन के आये समर्थन में। ….
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र किसान आंदोलन को समर्थन दे रहे हैं. इस संबंध में छात्रों ने सर सैय्यद डे के मौके पर होने वाले डिनर का पैसा किसान आंदोलन में देने का फैसला लिया है. दूसरी ओर यह तैयारी भी चल रही है कि एएमयू के जेएन मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की एक टीम दिल्ली जाकर प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों की सेवा करेगी.
गौरतलब रहे कि हाल ही में एएमयू के छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल सिंघु बॉर्डर पर किसानों से भी मिला था. किसानों से बात कर हर संभव मदद के लिए हमेशा साथ होने की बात भी कही थी.
15 दिसम्बर को एएमयू के छात्रों ने यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट बाबे सैय्यद पर यौम-ए-सिराज का आयोजन किया था. 15 दिसम्बर 2019 को ही सीएए और एनआरसी का विरोध कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज किया गया था. इस मौके पर छात्रों ने कहा कि इस समय जो किसान आंदोलन चल रहा है, उसमें एएमयू के सभी छात्र किसान भाइयों के साथ खड़े हैं.
एएमयू छात्र आमिर मिंटो ने कहा कि इस बात पर विचार चल रहा है कि सर सैय्यद दिवस पर छात्रों के डिनर पार्टी का जो फंड है, वह किसानों को दिया जाएगा. डॉक्टरों की एक टीम आंदोलन कर रहे किसानों के बीच जाकर उन्हें स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराएगा.
एएमयू छात्रों ने बताया कि किसान आंदोलन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय व जामिया के छात्रों के शामिल होने पर टुकड़े-टुकड़े गैंग से जोड़ दिया जाता है. छात्र फरहान जुबैरी ने कहा कि मेरे पिता किसान हैं और मैं चाहता हूं कि किसान आंदोलन का हिस्सा बनूं,
लेकिन डर लगता है कि किसान आंदोलन में गया, तो मुझे किसान का बेटा न मानकर मुस्लिम लीडर बताकर आंदोलन को कम्युनल रंग दे दिया जाएगा. पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष फैजुल हसन ने बताया कि किसान आंदोलन को कम्युनल रंग देने की कोशिश सरकार द्वारा की जा रही है.
छात्रों का आरोप है कि यह सरकार आवाम पर अपने फैसले आवाम की मर्जी के बिना थोप रही है. इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. किसानों पर किसानों से राय लिए बगैर कोई भी फैसला थोपना असंवैधानिक है और मानवता के मूलभूत विचारों का उल्लंघन भी.