देश में कोरोना की रफ्तार पड़ी धीमी, पांच महीने बाद दूसरी बार 23 हजार से कम दर्ज हुए नए मामलें
विश्व में अमेरिका के बाद भारत में कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित देश है. किन्तु अब भारत में संक्रमण फैलने की रफ्तार पहले से धीमी हो गई है. ब्राजील, जर्मनी, टर्की सहित कई देशों में भारत से अधिक केस आ रहे हैं. देश में निरंतर पांचवे दिन 30 हजार से कम कोरोना मामले आए हैं और पांच महीने बाद दूसरी बार 23 हजार से कम केस आए हैं.
बीते 24 घंटे में 22,890 नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं. वहीं 338 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए. अच्छी बात ये है कि बीते दिन 31,087 मरीज कोरोना से रिकवर भी हुए हैं. देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब 1 करोड़ के पास पहुंच चुका है. चार दिन पहले 14 दिसबंर को 22,065 कोरोना केस सामने आए थे, इससे पहले 7 जुलाई को 22,753 मामले दर्ज किए गए थे.
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 99 लाख 79 हजार पहुंच गए हैं. इनमें से अब तक एक लाख 44 हजार 789 लोगों कि इस संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है. कुल सक्रीय मामले घटकर तीन लाख 13 हजार हो गए. अब तक कुल 95 लाख 20 हजार लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं.