LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेशव्यापार

लखनऊ में रहीमनगर से सर्वोदय नगर के बीच कुकरैल नाले पर बनेगे दो अलग-अलग पुल

लखनऊ में सर्वोदय नगर से रहीमनगर के बीच कुकरैल नाले पर दो अलग-अलग पुल बनाये जाएंगे। राज्य सरकार ने पुल निर्माण के लिए 2325.02 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी, जिसकी पहली किस्त गुरुवार को 581.25 लाख रुपए जारी कर दिये गये।

पुल बन जाने से महानगर, कपूरथला, अलीगंज, जानकीपुरम, रहीम नगर, मड़ियांव तथा बख्शी का तालाब व सीतापुर से आने जाने वाले वाहन चालकों को ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलेगी।

केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के सांसद प्रतिनिध दिवाकर त्रिपाठी ने बताया कि कुकरैल नाले पर एक संकरा पुल होने के कारण स्थानीय लोगों को काफी असुविधा होती है। वहीं कुकरैल फ्लाईओवर चालू होने के कारण सर्वोदयनगर बंधा किनारे वाहन चालकों की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी हुई है। इस पुल से होकर ही लोग महानगर जाते हैं, लेकिन पुल की हालत काफी जर्जर है। इसलिए सर्वोदयनगर बंधे पर दो लेन के दो नये पुल बनाये जाएंगे। एक पुल पुराने पुल के बगल में बनेगा। इसके अलावा दूसरा पुल 50 मीटर की दूर बनेगा।

खुर्रमनगर से इंदिरानगर सेक्टर-25 चौराहे के बीच फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा। इसकी डिजाइन एवं अनुमानित लागत 180 करोड़ रुपये निर्धारित है। उन्होंने बताया कि लोकनिर्माण विभाग ने फ्लाईओवर की डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार कर ली है, जिसे इसी वित्तीय वर्ष में स्वीकृत कर शीघ्र कार्य शुरू करने की योजना है। इसके अलावा सीतापुर रोड स्थित मड़ियांव से आईआईएम रोड तक 1.97 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड पुल बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि एनएचएआई से जल्द स्वीकृति कराकर पुल निर्माण किया जाएगा।

लंबाई – 89 मीटर
चौड़ाई – सात मीटर
लेन – 02

Related Articles

Back to top button