LIVE TVMain Slideदेशस्वास्थ्य

केजीएमयू में मरीजों को समय पर खाना उपलब्ध कराना क्या है एक चुनौती जाने यहाँ ?

केजीएमयू में मरीजों को समय पर खाना मिलेगा। साथ ही डाइट के अनुसार मिलेगा। इसके लिए मैनुअल के साथ-साथ ऑनलाइन ऑर्डर भेजना अनिवार्य कर दिया गया है। केजीएमयू में 70 के करीब विभागों का गठन किया गया है। वहीं 52 के करीब विभागों का संचालन हो रहा है। इनमें से 31 विभागों की ओपीडी चल रही है।

वहीं लारी कार्डियोलॉजी, क्वीनमेरी समेत ट्रॉमा सेंटर में 12 विभागों के करीब इमरजेंसी यूनिट चल रही हैं। चार हजार बेडों की क्षमता वाले केजीएमयू में मरीजों को समय पर खाना उपलब्ध करा पाना चुनौती है। साथ ही हर मरीज की स्थि‍ति के अनुसार डाइट तय करना, किचन में उसके अनुसार खाना तैयार करना व समय पर वार्ड में मरीज को उपलब्ध करा पाना पेंचीदा है।

स्थि‍ति यह है कि कभी-कभार डायटीशियन की लेतलतीफी में मरीज की तय डाइट में अड़ंगा बन जाता है। कभी खाने का मैनुअल ऑर्डर ही सिस्टर रसोईं को देर में भेज पा रही हैं। ऐसे में खाने का ऑनलाइन ऑर्डर अनिवार्य भेजने के निर्देश दिए गए।

15 तारीख दिसंबर तक सिस्टर इंचार्ज-स्टाफ नर्स को ऑनलाइन ऑर्डर सुविधा का पालन करने था। मगर, हर वार्ड की सिस्टर इस प्रक्रिया को पालन करने में नाकाम रहीं। ऐसे में चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय ने रोजाना मैनुअल के साथ-साथ ऑनलाइन ऑर्डर भेजना अनिवार्य कर दिया है।

ट्रॉमा सेंटर समेत सभी विभागाध्यक्षों को आदेश भेज दिया गया है। इसमें वार्ड में भर्ती रोगियों का यूएचआइडी नंबर, बेड नंबर, वार्ड नंबर ऑनलाइन भरना होगा। साथ ही मरीज को किस प्रकार का भोजना होगा। यह पूरा ब्योरा देना होगा। इसका पालन सभी आइसीयू, एचडीयू को भी करना है।

Related Articles

Back to top button