LIVE TVMain Slideदेशव्यापार

वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर इतने में मिलेगा हर दिन 1.5GB डेटा

वोडाफोन आइडिया लगातार नए ग्राहकों को जोड़ने की पूरी कोशिश कर रही है। वोडाफोन आइडिया ने देश भर में अपनी ऑनलाइन प्रीपेड सिम डिलीवरी सर्विस का दायरा बढ़ाया है।

सर्विसेज का दायरा बढ़ाने के साथ वोडाफोन आइडिया ने कंपनी की वेबसाइट से ऑनलाइन सिम कार्ड ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को 399 रुपये वाला डिजिटल एक्सक्लूसिव प्रीपेड प्लान ऑफर करना शुरू किया है।

399 रुपये वाला रिचार्ज Vi की तरफ से ऑफर किया जाने वाला खास प्लान है। यह कंपनी की तरफ से ऑफर किए जाने वाले दूसरे फर्स्ट रिचार्ज प्लान्स से अलग है। वोडाफोन-आइडिया की तरफ से फिलहाल 97, 197, 297, 497 और 647 रुपये वाले FRC प्लान्स ऑफर किए जा रहे हैं।

399 रुपये वाले डिजिटल एक्सक्लूसिव प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को हर दिन 1.5GB डेटा दिया जा रहा है। इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिन की है। यानी, प्लान में टोटल 84GB डेटा दिया जा रहा है। कंपनी के ऑफलाइन स्टोर से नया वोडाफोन आइडिया सिम कार्ड खरीदने वाले ग्राहक 399 रुपये वाला प्लान रिचार्ज नहीं करा पाएंगे।

उन्हें कंपनी के पांच फर्स्ट रिचार्ज प्लान्स में से कोई एक लेना होगा। कंपनी का कहना है कि 399 रुपये वाले डिजिटल एक्सक्लूसिव प्रीपेड प्लान को शानदार रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी का कहना है कि पिछले 3 दिन में 3 लाख कस्टमर्स ने इसमें दिलचस्पी दिखाई है।

वोडाफोन आइडिया का 399 रुपये वाला प्रीपेड रिचार्ज पहले से ही मौजूदा ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। प्लान में हर दिन 1.5GB डेटा मिलता है। प्लान की वैलिडिटी 56 दिन की है। प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है। इसके अलावा, हर दिन 100 SMS भेजने की सहूलियत मिलती है। 399 रुपये वाले प्लान के अलावा कंपनी 297 रुपये वाला रिचार्ज उन ग्राहकों को दे रही है,

जो कि ऑनलाइन नया कनेक्शन बुक कर रहे हैं कंपनी के 297 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को हर दिन 1.5GB डेटा मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है। प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ हर दिन 100 SMS भेजने की सहूलियत मिलती है।

Related Articles

Back to top button