LIVE TVMain Slideखबर 50देशव्यापार

लिंक्डइन : लगभग 40 फीसदी पेशेवरों को नए साल में नौकरी बढ़ने की उम्मीद

नया साल नौकरियों और वेतन के लिहाज से बेहतर हो सकता है। लिंक्डइन के बृहस्पतिवार को जारी सर्वे रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में हर पांच में दो यानी 40 फीसदी पेशेवरों को नए साल में नौकरी बढ़ने की उम्मीद है। इससे पहले अप्रैल में कराए गए सर्वे में महज 19 फीसदी पेशेवरों ने नौकरियां बढ़ने की उम्मीद जताई थी।

सर्वे में शामिल 53 फीसदी पेशेवरों का मानना है कि अगले छह महीने में कंपनियों का प्रदर्शन बेहतर रहेगा। वहीं, 32 फीसदी पेशेवरों को अगले साल वेतन में बढ़ोतरी की उम्मीद है। अप्रैल से नवंबर तक कराया गया यह सर्वे 21,066 पेशेवरों से बातचीत पर आधारित है। लिंक्डइन इंडिया के कंट्री मैनेजर आशुतोष गुप्ता ने कहा, कारोबारी गतिविधियों में सुधार को देखते हुए नौकरियों के मामले में 2021 बेहतर रहने की उम्मीद है। आने वाले समय में भारत कुछ क्षेत्रों में कामकाज के तरीकों में बदलाव करेगा।

सर्वे में कहा गया है कि लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन लर्निंग और डिजिटल कौशल कामकाज का प्रमुख हिस्सा बन गए हैं। इस दौरान भारतीय पेशेवरों ने अपना कौशल बढ़ाकर उत्पादक बने रहने की कोशिश की। लिंक्डइन लर्निंग पर ‘मंथली लर्निंग ऑवर्स’ की औसत संख्या जनवरी-फरवरी के मुकाबले अप्रैल-दिसंबर में तीन गुना ज्यादा रही। 57 फीसदी पेशेवरों ने कहा कि आने वाले समय में वे ऑनलाइन लर्निंग पर ज्यादा समय देंगे।

Related Articles

Back to top button