व्हाट्सऐप पर बात करने के अलावा अब कर सकेंगे पैसे का लेन-देन
अब भारत में भी लोग व्हाट्सऐप के जरिये पैसे का लेन-देन कर सकेंगे. वॉट्सऐप ने भारत में प्रमुख बैंकों के साथ पार्टनरशिप कर अपनी डिजिटल पेमेंट सेवा शुरू कर दी है.
नयी सेवा से चार बैंकों ICICI Bank, Axis bank, SBI और HDFC के करोड़ों ग्राहक वॉट्सऐप की मदद से ऑनलाइन पैसे भेज सकेंगे और अपने अकाउंट में मंगवा सकेंगे.
इसके लिए वॉट्सऐप के होमपेज पर दाहिनी तरफ ऊपर में दिख रहे तीन डॉट्स पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको पेमेंट ऑप्शन दिखेगा. इसपर क्लिक करते ही पेमेंट विंडो खुलेगा, जिसमें Add new payments method पर क्लिक करें. इसपर क्लिक करने के बाद accept करते ही बैंकों के नाम आ जाएंगे, जिनके साथ वॉट्सऐप ने पार्टनरशिप की है.
इसके लिए आप वही मोबाइल नंबर डालें, जो आपने बैंक को भी दिया है. मोबाइल नंबर डालते ही उसी समय बैंक से आपका अकाउंट वेरिफाइ किया जायेगा फिर पेमेंट सर्विस शुरू हो जायेगी,