सना खान ने अपनी फैमिली प्लानिंग को लेकर किया ये बड़ा खुलासा
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री छोड़कर सूरत के मुफ्ती अनस सैयद से शादी करने वालीं सना खान ने अपनी फैमिली प्लानिंग को लेकर बड़ा खुलासा किया है। सना खान ने एक इंटरव्यू में कहा कि मेरे पति फैमिली प्लानिंग के लिए समय चाहते हैं, लेकिन मैं जल्दी ही मां बनना चाहती हूं। शादी को लेकर ट्रोल किए जाने के सवाल पर सना खान ने कहा मुझे लोगों ने ट्रोल और मेरे इंस्टाग्राम अकाउंट पर शरारतपूर्ण कॉमेंट किए थे।
यह खराब बात थी। उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि मैंने इंडस्ट्री को छोड़ने का फैसला लिया और जिंदगी में अपने रास्ते पर जाना तय किया। आखिर मेरी शादी से किसी को परेशानी क्यों है? मैंने इन ट्रोल्स के लिए शादी नहीं की है। मेरे पति एक अच्छे आदमी हैं। मैं उन्हें गुड लुकिंग मानती हूं। शायद आप न मानते हों। मैं इस बात की परवाह नहीं करती
सना खान के पति मुफ्ती अनस सैयद ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए कहा यह सोचने के लिए लोग आजाद हैं कि हमारी जोड़ी सही नहीं है, लेकिन हम जानते हैं कि हम साथ में कितना सहज हैं कंस्ट्रक्शन बिजनेस करने वाले अनस सैयद ने कहा मैंने खुदा से सना खान से शादी के लिए प्रार्थना की थी और उन्होंने मेरी फरियाद सुन ली
अनस सैयद ने कहा मैं सोचता हूं कि यदि मैं किसी और से शादी करता तो शायद इतना खुश नहीं रहता। सना खान का दिल साफ है और वह किसी को भी माफ कर देती हैं। मैं हमेशा एक ऐसी लड़की से शादी करना चाहता था, जिससे मुझे पूर्णता का अहसास हो। मुझसे आज भी लोग पूछते हैं कि कैसे मैंने एक एक्ट्रेस से शादी कर ली, लेकिन ये छोटी सोच के लोग हैं