गौहर खान जैद दरबार के साथ एक रोमांटिक अंदाज में आईं नजर देखे फोटो
एक्ट्रेस गौहर खान, जैद दरबार संग रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं। अब दोनों की शादी को सिर्फ एक हफ्ता ही बचा है। इससे पहले गौहर खान ने प्री-वेडिंग शूट का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह जैद दरबार के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आ रही हैं। इस वीडियो को जमकर लाइक और शेयर किया जा रहा है।
गौहर खान ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। वीडियो में दोनों ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रहे हैं। गौहर ने लहंगा में नजर आ रही हैं वहीं, जैद ने क्रीम कलर की शेरवानी पहन रखी हैं। गौहर ने कैप्शन में लिखा ‘शादी के लिए 1 हफ्ते बचा है मालूम हो कि गौहर और जैद 25 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।
गौहर और जैद के रिलेशनशिप की खबरों के बीच बताया जा रहा था कि दोनों की उम्र में 12 साल अंतर है। लेकिन गौहर ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इस बात को गलत बताया। गौहर का कहना है कि दोनों के बीच 12 साल का अंतर नहीं है। वह जैद से सिर्फ कुछ साल बढ़ी हैं। गौहर का यह भी कहना है कि दोनों को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता। लोगों को बस बात बनाना आता है।
दरअसल, ई टाइम्स को दिए इंटरव्यू में गौहर ने कहा मैं इस बात को क्लीयर कर दूं कि जो उम्र का फासला बताया जा रहा है मेरे और जैद के बीच वह गलत है। मैं जैद से सिर्फ कुछ साल बड़ी हूं, लेकिन 12 साल गलत है।
जैद से शादी पर गौहर ने कहा मैं जैद जैसे शख्स से कभी नहीं मिली। मुझे लगा कि यह बिल्कुल मेरे जैसे हैं। हम मिले और एक-दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करने लगे। जैद ने कभी नहीं सोचा था कि वह कभी किसी को प्रपोज करेंगे। शादी को लेकर उनका प्लान नहीं था लेकिन मुझसे मिलने के बाद 1 महीने के बाद ही जैद ने मुझे प्रपोज कर दिया था।