जाने आज के सोने चांदी के क्या है भाव ?
MCX पर डिलिवरी वाला सोना आज गिरावट के साथ खुला। आज सुबह फरवरी डिलिवरी वाला सोना 71 रुपये की गिरावट के साथ 50319 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर खुला। सुबह के 9.07 बजे सोना 115 रुपये की गिरावट के साथ 50275 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। गुरुवार को यह 50390 के स्तर पर बंद हुआ था।
अप्रैल डिलिवरी वाला गोल्ड आज सुबह 160 रुपये की गिरावट के साथ 50294 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर खुला। गुरुवार को यह 50454 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। इस समय यह 160 रुपये की गिरावट के साथ 50294 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा था।
चांदी में भी इस समय गिरावट दिख रही है। मार्च डिलिवरी वाली चांदी MCX पर इस समय 337 रुपये की गिरावट के साथ 67930 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रही थी। मई डिलिवरी वाली चांदी इस समय 359 रुपये की गिरावट के साथ 68800 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रही थी।
आज इंटरनैशनल मार्केट में भी सोना-चांदी में गिरावट देखने को मिल रही है। इन्वेस्टिंग डॉट कॉम की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, सुबह के 9.13 बजे फरवरी डिलिवरी वाला सोना 3.05 डॉलर की गिरावट के साथ 1887.35 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इस समय मार्च डिलिवरी वाली चांदी 0.11 डॉलर की गिरावट के साथ 26.06 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर कारोबार कर रही थी।
सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने की कीमत में 194 रुपये की तेजी देखी गई , जिसके बाद सोना 49,455 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले के सत्र में सोना 49,261 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
गुरुवार को चांदी की कीमतों में भी बढ़त देखने को मिली। चांदी करीब 1184 रुपये बढ़कर 66,969 रुपये प्रति किलो (Silver Price Today) के स्तर पर पहुंच गई। इससे पिछले सत्र में चांदी 65,785 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।