राजस्थान : गहलोत सरकार के कार्यकाल के 2 वर्ष पुरे होने के उपलक्ष्य में दे रही ये बड़ी सौगात
राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार के कार्यकाल के 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को सीएम अशोक गहलोत राज्य की जनता को करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों की सौगात दे रहे हैं. इस मौके पर आयोजित राज्य स्तरीय वर्चुअल कार्यक्रम में सीएम अशोक गहलोत 10,805 करोड़ रुपयों के 1374 कार्यों, योजनाओं और परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.
इस अवसर पर सीएम गहलोत 2 साल की उपलब्धियों पर डॉक्यूमेंट्री और साहित्य प्रदर्शनी का विमोचन भी करेंगे. जनकल्याण पोर्टल पर इनका लोकार्पण किया जा रहा है. सरकार की दूसरी वर्षगांठ पर अजमेर डेयरी में आठ लाख लीटर दूध की प्रोसेसिंग यूनिट का लोकार्पण किया जायेगा.
– जयपुर में स्थित आरयूएचएस अस्पताल में 1200 बेड के कोविड केयर सेंटर में ऑक्सीजन प्लांट.
– जयपुर में स्थित एसएमएस अस्पताल में 50 बेड का एडवांस मेडिकल आईसीयू, ट्रोमोटोलॉजी और अस्थि रोग संस्थान में 16 ट्रोमा बेड का आईसीयू.
– उदयपुर में मेडिकल कॉलेज में 1100 सीट के ऑडिटोरियम का लोकार्पण.
– एनएचएम की छह योजनाओं और 16 जिलों में 38 आयुष औषधालय भवनों का लोकार्पण.
– राजस्थान पुलिस ट्विटर हेल्प डेस्क और राजस्थान सरकार की व्हाट्सएप हेल्पलाइन का शुभारंभ.
– महिलाओं और बच्चों के खिलाफ होने वाले साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए राजस्थान पुलिस अकादमी में फॉरेंसिक लैब का शुभारंभ.
– ई-साइन के साथ राजस्व विभाग की नामांतरण प्रतिलिपि योजना का आगाज.
– उद्योग विभाग की वन स्टॉप शॉप और निवेश पोर्टल का लोकार्पण होगा.