उत्तराखंड : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आये कोरोना की चपटे में
उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. ट्वीट कर उन्होंने जानकारी दी. उन्होंने कहा आज मैंने कोरोना टेस्ट करवाया था और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी तबीयत ठीक है और सिमटम्स भी नहीं हैं.अतः डॉक्टर्स की सलाह पर मैं होम आइसोलेशन में रहूँगा
उन्होंने कहा मेरा सभी से अनुरोध है, कि जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं बता दें कि उत्तराखंड में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 620 नए मामले सामने आये और 9 लोगों की मौत हुई.
आज मैंने कोरोना टेस्ट करवाया था और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है और symptoms भी नहीं हैं।अतः डॉक्टर्स की सलाह पर मैं होम आइसोलेशन में रहूँगा। मेरा सभी से अनुरोध है, कि जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) December 18, 2020
राज्य में अब तक 84,689 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 1384 मरीज जान गंवा चुके हैं. अब तक कुल 76,223 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 6062 मरीजों का इलाज चल रहा है.