LIVE TVMain Slideट्रेंडिगदेश

प्रयागराज : STF ने दबोचे सॉल्वर गैंग के 7 सदस्‍य

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ द्वारा जेल वार्डर,आरक्षी घुड़सवार पुलिस एवं फायरमैन पदों पर चयन के लिए शनिवार और रविवार को प्रदेश के 10 जनपदों में परीक्षा होगी. इससे पहले यूपी स्पेशल टास्क फोर्स ने बड़ा खुलासा किया है.

परीक्षा से एक दिन पहले शुक्रवार देर शाम एसटीएफ ने प्रयागराज से सात सॉल्वर गैंग के सदस्‍यों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि परीक्षा में सॉल्वर गैंग सेंधमारी करने की फिराक में थे.

बता दें कि सॉल्वर गैंग के चार सदस्य प्रयागराज के हैं, जबकि एक वाराणसी का रहने वाला है. आरोपियों के पास से 5 अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड बरामद हुए है. वहीं 2.70 लाख रुपये नगद और 22 ओरिजिनल मार्कशीट मिली है.

एसटीएफ एएसपी नीरज पांडेय ने बताया कि सॉल्वर गैंग पकड़ा गया है, सभी से पूछताछ की जा रही है. बता दें कि परीक्षा के लिए पंजीकृत 4,08,916 अभ्यर्थियों के लिए कुल 334 केंद्र बनाए गए हैं.

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण के दृष्टिगत सभी परीक्षा केंद्रों पर कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से अनुपालन कराया जाएगा. परीक्षा केंद्रों पर बिना मास्क प्रवेश नहीं मिल सकेगा. सभी केंद्रों पर सैनिटाइजर की व्यवस्था भी की गई है

अलग-अलग जिलों से परीक्षा देने आ रहे अभ्यर्थियों के बीच किसी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त सुरक्षा प्रबन्ध भी किए जा रहे हैं. 19 और 20 दिसम्बर को दोपहर 10 से 12 और 02 से 04 बजे तक आयोजित इस परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर पुलिस बल की मौजूदगी होगी.

जेल वार्डर (महिला/पुरुष), आरक्षी घुड़सवार पुलिस एवं फायरमैन पदों पर चयन के लिए सर्वाधिक अभ्यर्थी प्रयागराज जिले में परीक्षा देंगे आगरा में 30 केंद्रों पर 58,944 अभ्यर्थी परीक्षा के लिए निर्धारित हैं

तो प्रयागराज के 65 केंद्रों पर 1,34,112, बरेली के 08 केंद्र पर 16,840, गोरखपुर के 35 केंद्र पर 60,500, लखनऊ के 72 केंद्रों पर 20,000, मेरठ के 03 केंद्र पर 3,800, गाजियाबाद के 05 केंद्र पर 13,968, गौतमबुद्ध नगर के 03 केंद्र पर 1,600, कानपुर नगर के 56 केंद्र पर 1,09,152 और वाराणसी के 58 केंद्र पर 10,000 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी है.

Related Articles

Back to top button